Betul News: सारनी में निकाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, भक्तों ने खींचा रथ, की पूजा-अर्चनारविवार की सुबह नगर के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ पूजा पाठ किया। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन भी किया। इसके बाद हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शाम पांच बजे से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। इसकी शुरुआत नगर के जगन्नाथ मंदिर से हुई, जो बाजार चौक, स्टेट बैंक कॉलोनी, जय स्तंभ चौक, शॉपिंग सेंटर होते हुए शिव मंदिर सुपर डी-कॉलोनी होते हुए वापस जगन्नाथ मंदिर पहुंची। इस बीच श्रद्धालु एक-एक कर भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच रहे थे। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में महिलाएं व बच्चे पारंपरिक नृत्य करते चल रहे थे। इसके बाद शाम को जगन्नाथ मंदिर में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें नगर के श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इससे पहले सुबह जगन्नाथ मंदिर परिसर में उत्कल घासी समाज के लोगों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Betul News: सारनी में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, श्रद्धालुओं ने रथ खींचकर की पूजा
Published on:
