Betul Samachar :- बैतूल में मंगलवार को अलग-अलग हादसे में ट्रेन से कटे दो लोगों के शव मिले हैं। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी। हादसे बैतूल और धाराखोह में हुए हैं। बैतूल में एक बुजुर्ग ट्रेन से कटा मिला है। जबकि धाराखोह में एक युवक की कटी लाश मिली है।
रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि मृतक के ट्रेन से गिरकर कटने की आशंका है। शव के सिर धड़ से अलग हो गया था। जबकि अन्य अंग में क्षत विक्षत हो गए थे। आज मृतक का पीएम करवाया गया है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह भी आशंका है कि उसने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की हो। लेकिन फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़िए : Budget 2024 – बैतूल को मिली बड़ी सौगात; कर्बला घाट पर बनेगा बड़ा पुल, जानिए कितनी लागत से बन रहा पुल
इधर बैतूल में भी मंगलवार ट्रैक पर कटे मिले वृद्ध की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। धाराखोह में मिले युवक के कान में एक बाली है। हाथ में लोहे का कड़ा पहने हुए है।