जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता में भैंसदेही महाविद्यालय ने लहराया परचम

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत हुआ आयोजन

Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जे एच कॉलेज बैतूल में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। शासन के निर्देशानुसार जिले भर के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति इस प्रतियोगिता में की गई। वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजन सिंह कोरकू महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे के मार्गदर्शन में गायन में अपना दबदबा कायम रखते हुए एकल तथा समूह दोनों विधाओं में प्रथम स्थान अर्जित किया। एकल गायन में शुभम बारस्कर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं समूह गायन में स्नेहा आर्य, ज्वाला छत्रपाले, आयुषी लिखितकर, काजल धोटे, शिवानी हरसुले, पूजा बड़ौदे का समूह प्रथम स्थान पर रहा। प्राचार्य डॉ दवंडे तथा समस्त स्टाफ ने विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उक्त विद्यार्थी संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Read Also : BETUL NEWS – स्टाप डैम पर पानी रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए

Leave a Comment