Betul News in Hindi / भैसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही से बरहापुर रोड झल्लार से मध्य ग्राम गायत्री आमला में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसका समापन आज गुरूवार 9 जनवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रसादी वितरण से किया गया। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का रसापान कर रहे थे। पंडित मधु मिश्रा खिरकिया हरदा द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान की विभिन्न लीलाओं और श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से मिलने वाले लोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कथा के आयोजकों ने बताया कि 1 जनवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ कथा की शुरूआत की गई।
जिसका समापन 9 जनवरी को किया गया। श्रीमद भागवत कथा के साथ-साथ रोजाना सुबह 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ, दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कथा और रात 8 बजे से 10 बजे तक प्रज्ञा पुराण का आयोजन हुआ। आयोजन समिति ने कथा में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी समिति सदस्य, ग्रामीणों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कथा के अंतिम दिवस कथा सुनने और भंडारा प्रसादी ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचे थे।