मन्नू भंडारी की कहानी पर आधारित फिल्म का हुआ प्रदर्शन
Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रख्यात लेखिका मन्नू भंडारी की कहानी दो कलाकार पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश कुमार चरपे ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्त्व के बारे में समझाते हुए कहा की हमारी भाषा हमारा सम्मान है। हमें हिंदी भाषा में रचे गए साहित्य को पढ़ना चाहिए। हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती संतोषी धुर्वे ने विद्यार्थियों को विश्व हिंदी दिवस के इतिहास के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
Read Also – Betul Local News : युवा दिवस पर जन अभियान परिषद ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम