BETUL NEWS TODAY : पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकृतिक भ्रमण हुआ संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

विद्यार्थियों ने ईको टूरिज्म सेंटर कूकरू का किया भ्रमण

BETUL NEWS TODAY / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही मे पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत इको क्लब द्वारा एक दिवसीय प्रकृतिकभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र कुमार दवंडे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाकर पर्यावरण की रक्षा करना है। BETUL NEWS TODAY इस अवसर पर भ्रमण में सहभागिता करने वाले 53 विद्यार्थी रहे।

खेल मैदान भीमपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वी जयंती प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाई गई

इको क्लब प्रभारी श्रीमती संगीता बामने ने बताया कि इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सतत जीवन शैली पर आधारित ईको फ्रेंडली चीज को जीवन मे उपयोग से अवगत कराया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करना एवं लोगों को जागरूक करना है।यहा विद्यार्थियों को वन विभाग द्वारा जैव विविधता के महत्व के बारे मे बताया गया । यह कार्यक्रम पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ईपको पर्यावरण शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है।कार्यक्रम मे ईको क्लब प्रभारी श्रीमती संगीता बामने,क्रीडा अधिकारी शैलेंद्र बारंगे,श्रीअरूण डावेल, प्राणी शास्त्र मौजूद रहे।

Leave a Comment