Betul News Today: वर्ष 2024-25 के लिए अचल संपत्ति के बाजार मूल्य का निर्धारण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

सुझाव 16 मार्च तक आमंत्रित

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :-  जिला मूल्यांकन समिति अध्यक्ष व कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने म.प्र.बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम 2018 के नियम 4 के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य को उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों पर जिला मूल्यांकन समिति द्वारा विचार उपरांत उप जिला मूल्यांकन समितियों द्वारा प्रस्तावित अनंतिम दरों को अनुमोदित किया गया है। इस संबंध में जिला मूल्यांकन समिति के जिला पंजीयक एवं संयोजक ने बताया कि प्रस्तावित अनंतिम दर अनुविभागीय अधिकारी एवं उप पंजीयक बैतूल, मुलताई, भैंसदेही के कार्यालयों के सूचना पटल पर जनसाधारण के अवलोकन के लिए उपलब्ध है। यदि किसी व्यक्ति को इस संबंध में कोई सुझाव प्रस्तुत करना हो तो तथ्यों सहित अध्यक्ष उप जिला मूल्यांकन समिति एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल, मुलताई, भैंसदेही, शाहपुर के समक्ष 16 मार्च 2025 को सायं 4  बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित दिनांक एवं समय पश्चात् प्राप्त सुझावों पर विचार नहीं किया जा सकेगा।

Read Also :- होली पर्व सद्भावना से मनाई शांति समिति की बैठक संपन्न

Leave a Comment