Betul News Today: ऐसा क्या जलवा है जमन्या के सचिव साहब का ? CM हेल्पलाइन पर कई शिकायत होने के बाद भी नही होता निराकरण*

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today: बैतूल जिले के भीमपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जमन्या में लोगो को परेशानी तो परेशानी होती है , साथ ही सचिव की दादागिरी भी चलती है। बता दे की ग्रामवासीयो के रोड निर्माण , शौचालय , जैसे अनेक समस्याओं से जूझने के बाद जब ग्रामवासी पंचायत या सचिव से इस मुद्दे पर बात करते है तो वे थोड़ा समय मांग कर या निर्माण को लेकर कोई भी बहाना बता देते है। जब अधिक समस्या से ग्रामवासी जूझते है तो वे cm हेल्पलाइन पर शिकायत करते है। लेकिन वहा भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही, अनेक शिकायत की जो की लगभग साल भर से हुई है। उसका भी अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ। जब शिकायत होने के बाद जांच टीम आती है तो सुनने में आता है की सचिव साहब थोड़ा समय मांग कर लेटर जारी हो जाता हैं। परंतु समस्या का समाधान क्यो नही होता। आखिर ऐसी कौनसी सेटिंग है सचिव की जो की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत होने के बाद भी नही होता निराकरण। सचिव की इसी दादागिरी के कारण जहा ग्रामवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़े BETUL में पहली बार इंटरस्कूल अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Leave a Comment