Betul News Today – कलेक्टर श्री सूर्यवंशी पहुंचे भीमपुर एवम विकासखंड भीमपुर में की 101 प्रकरणों पर सुनवाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

सारे अटैचमेंट कर दिए गए है जो होंगे उन्हें भी करेंगे:-कलेक्टर

Betul News Today / भीमपुर (मनीष राठौर) :- जिला बैतूल के विकासखण्ड भीमपुर में मंगलवार को मंगलभवन में विकासखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया l जनसुनवाई में कलेक्टर जिला बैतूल द्वारा 101 आवेदनों पर ग्रामवासियों की सुनवाई की गई एव उपस्थित विभागीय अधिकारियों को 7 दिवस में गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए गए l
कलेक्टर महोदय द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर पर जनसुनवाई की जा रही है जिससे बैतूल जिला स्तर पर जनसुनवाई में आकर ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान नही होना होगा l विकासखंड स्तर पर ही अपनी समस्यो का निदान करा सकेंगे l
उपस्थित विकास खंड अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि ग्राम स्तरीय कार्यालय का सतत दौरा करते रहे l सभी की उपस्थिति प्रातः 10:00 बजे सुनिश्चित कराए l भ्रमण के दौरान निरीक्षण टीप अंकित करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिए गए l

इस अवसर पर श्री शैलेन्द्र हनोतिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही , श्री अभिषेक वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे l

Read Aslo : Betul Samachar – गणेश चतुर्थी एवं ईद त्यौहार को दृष्टिगत शांति समिति की बैठक

कलेक्टर औचक निरीक्षण करने पहुंचे खामापुर एवं आदर्श धनोरा देखी नल जल की स्थिति

श्री सूर्यवंशी पीएचई विभाग के अधिक आवेदन प्राप्त होने पर एकाएक सीधे मौका स्थल पर योजना का क्रियान्वयन देखने डोरी , खामापुर , आदर्श धनोरा ग्राम पहुंचे तथा नल जल से पानी प्राप्त होने की स्थिति की ग्रामीणों से चर्चा की गई l धरातल पर नल जल से ग्रामीणों को पानी प्राप्त नहीं होने तथा कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं होने पर पीएचई विभाग व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई l तथा 3 दिवस में तत्काल कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने के निर्देश विभाग व पीएचई विभाग के उपस्थित अधिकारियों को दिए l
विभाग से संबंधित शिकायत एजेसी – मेसर्स कोठारी इन्फ्रास्ट्रक्चर, खण्डवा के द्वारा 12 ग्रामो मे कार्य किया जा रहा है। जिसमे पलासपानी, डोरी, खामापुर, बेला, बक्का, टिटवी, बाटलाकला, देसली इन ग्रामो मे पेयजल चालू न करने पर शिकायत प्राप्त हुई जिसका कलेक्टर द्वारा तत्काल संज्ञान मे लिया गया | जिनमे कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा ठेकेदार को फटकार लगाते हुये लो.स्वा.यां. विभाग को भी निर्देश दिये की 07 दिवस के अंदर विधुत कार्य पुर्ण कर पेयजल प्रारंभ कराया जाये अन्यथा की स्थिति मे ठेकेदार पर शासकीय कार्यवाही की जायेगी। साथ ही कृषि देशमुख ऐजेसी शाहपुर के कार्य का निरीक्षण किया गया जिसके आदर्श दनोरा के नलजल योजना का कार्य 03 वर्ष से अधुरा है। कार्य समय पर न करने से कलेक्टर सर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई l तत्काल ट्रांसफार्मर लगाकर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश विभाग व पीएचई विभाग को दिए l

कलेक्टर बोले सारे अटैचमेंट कर दिए है निरस्त जो होंगे आगे करेंगे
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को अटैचमेंट समाप्त करने की शिकायत प्राप्त हुई जिसपे कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सारे अटैंचमेट निरस्त करने की बात कही गई व जो रह होंगे उन्हें भी करने को कहा गया हैं

Leave a Comment