Betul News Today – राठौर समाज ने दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथि पर किया नमन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथि पर हुआ प्रतिमा का अनावरण

Betul News Today / शाहपुर :- नगर परिषद प्रांगण में शुक्रवार को राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा राष्ट्रीय वीर दुर्गादास जी राठौर की 306 भी पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण किया गया। समाज के वरिष्ठ मुरारीलाल राठौर, महेश राठौर, अध्यक्ष राजेश राठौर, आशीष राठौर की उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण किया। राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि महान योद्धा दुर्गादास राठौर की 206 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आज मूर्ति का अनावरण होना राठौर समाज के लिए गौरव की बात है। राजेंद्र राठौर द्वारा वीर दुर्गादास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया गया। संतोष राठौर ने कहा दुर्गादास राठौर समाज और देश भक्तों के लिए प्रेरणा स्रोत है वीर दुर्गादास राठौर एक महान योद्धा थे । उनकी गाथाएं आज भी अमर है। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष राठौर ने वीर दुर्गादास राठौर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सामाजिक सद्भाव, ईमानदारी, बहादुरी और भक्ति का प्रतीक बताया ओर कहा कि वीरता त्याग और भक्ति के लिए सदैव याद किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष पम्मी राठौर, पार्षद अंकुर राठौर, श्रीमति नीतू गुप्ता, श्रीमति दीपिका बोरवन, श्रीमति इंदिरा कापसे,श्रीमति कुसुम परसाई ललित बारस्कर, संतोष राठौड़, टंटी राठौर, ज्ञानचंद राठौर, मुकेश राठौर, प्रमोद राठौर, ओम प्रकाश राठौर, विशाल राठौर, दिनेश राठौर, लखन राठौर, रामभरोस राठौर, देवेंद्र राठौर, संतोष राठौर, प्रदीप राठौर, पद्मेश राठौर, गोलू राठौर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Read Also :- अनदेखी : जगह-जगह कचरे के ढेर, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

कौन थे दुर्गादास राठौड़ ?

दुर्गादास राठौर एक वीर राठौर योद्धा थे, जिन्होने मुगल शासक औरंगजेब को युद्ध में हराया था। दुर्गादास राठौर का जन्म 13 अगस्त 1638 को ग्राम सालवा में हुआ था। दुर्गादास का पालन पोषण लुनावा नामक गांव में हुआ। दुर्गादास मारवाड़ के शासक महाराजा जसवंत सिंह के मंत्री आसकरण राठौर के पुत्र थे। दुर्गादास राठौर की माता का नाम माता नेतकंवर बाई था। दुर्गादास सूर्यवंशी कुल के राजपूत थे। 22 नवंबर 1718 को उज्जैन में शिप्रा के तट पर दुर्गादास राठौड़ की 81 साल की आयु में अंतिम सांस ली।

Leave a Comment