Betul News Today :- विजेता क्लब सिराली द्वारा आयोजित 8 दिवसीय जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसका फाइनल मुकाबला पुष्पा पुलिस लीजेंड और नागर 11 भेरूंदा के मध्य खेल गया । 7- 7 ओवर के मैच में टॉस जीतकर भेरूंदा ने पुष्पा पुलिस लीजेंड को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया। भेरूंदा ने तेज शुरुवात करते हुए शुरुवाती 3 ओवर में 45 रन बना लिए थे फिर बैतूल ने दमदार खेल दिखते हुए मैच में वापसी करते हुए भेरूंदा को निर्धारित 7 ओवर में 88 रन पर रोक दिया । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बैतूल ने भी तेज शुरुवात की बैतूल के सलामी बल्लेबाज ने पहले ही ओवर में 18 रन मारकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे ।
भेरूंदा ने भी हार न मानते हुए मैच में वापसी की और अगले 2 ओवर में मात्र 7 रन ओर 3 विकेट ले लिए
अब मैच में भेरूंदा का पलड़ा भारी पड़ रहा था
बैतूल को जितने के लिए 4 ओवर में 64 रन की दरकार थी यहां से बैतूल के रोहित धनोरा और सद्दू अली ने अदभुत खेल का प्रदर्शन दिखते हुए मैच को 4 गेंद शेष रहते मैच विजय के लिया । इस फाइनल मैच का मेन ऑफ द मैच सद्दू और रोहित को दिया गया ,बेस्ट बॉलर बैतूल के आर्यन चिमटे, मेन ऑफ द टूर्नामेंट अजय माहोरे ,बेस्ट बल्लेबाज भेरूंदा के रूपेश को दिया गया
बैतूल की टीम ने इस प्रतियोगिता में हरदा , देवास, और hm एकता गोहरगंज जैसी बड़ी टीमों को मात दी ।
Read Also : ढाबे के पास पुलिया पर बस दुर्घटनाग्रस्त, बड़ी दुर्घटना टली