करुणा बौद्ध विहार समिति घोड़ाडोंगरी के सदस्यों ने नगर में बाबा साहब की मूर्ति लगाने की रखी मांग

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar :- करुणा बौद्ध विहार समिति के सदस्यों ने बीते दिन भौरा विधायक निवास पहुंचकर समिति के सदस्यों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंग उईके के सामने मांग रखी की नगर में उचित सार्वजनिक स्थान पर बाबा साहब की मूर्ति होनी चाहिए जिससे वह समाज के लिए एवं आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन सके समिति के सदस्यों के द्वारा विधायक गंगा सज्जन सिंग उईके को भारत रत्न बाबा अंबेडकर साहब की छायाचित्र भेंट एवं साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया सम्मान से अभिभूत विधायक गंगा सज्जन सिंग उईके ने तत्काल मूर्ति के लिए जमीन संबंधी विषय को लेकर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा से चर्चा की एवं उन्हें निर्देश दिया कि नगर परिषद क्षेत्र में भूमि चिन्हित कर रखें इस विषय को लेकर आगामी बैठक में कलेक्टर से भूमि देने के लिए बात करूंगी। तत्पश्चात विधायक के द्वारा कहा गया कि मूर्ति लगाने की मांग जितनी समिति के द्वारा है उतनी ही इच्छा मेरी भी है अनुसूचित जाति एवं जनजाति से भरे हमारे इस पूरे क्षेत्र में संविधान निर्माता की मूर्ति निश्चित ही होनी चाहिए।

Read Also – Betul News : भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में पश्चिम बैतूल वन मंडल की नान्दा समिति को प्रथम पुरस्कार से किया सम्मानित

Leave a Comment