Betul Samachar/आठनेर :- थाना क्षेत्र के ग्राम निरगुड में जंगल में आग लगने की घटना हुई है। संरपच द्वारा सूचना मिलने पर आठनेर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड वाहन के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड वाहन पायलेट प्रवीण गावडे राजीक काजी ने सूझबूझ का परिचय देकर आग पर काबू पाया।
Betul Samachar : निरगुड में जंगल में लगी आग दमकल कर्मियों ने आग बुझाई
Published on:
