World Cancer Day : केंसर दिवस पर डाक्टर ने मार्गदर्शन दिया, विश्व केंसर दिवस पर जन जागरूक अभियान चलाया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

आठनेर :- 4 फरवरी को शासकीय महाविद्यालय आठनेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन ग्राम बरखेड़ में विश्व कैंसर दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर से डाॅक्टर्स की टीम ने भ्रमण किया। जिसमें डाॅ. सचिन मीना, डाॅ. शरद जितपुरे एवं श्रीमति वंदना ढोके शामिल रहे। डाॅ. सचिन मीना ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें कैंसर के कारकों से दूर रहना होगा। डाॅ. शरद जितपुरे ने विद्यार्थियो को कैंसर के विभिन्न प्रकारों के बारे में बताया। (World Cancer Day) श्रीमति वंदना ढोके ने मुख्यतः महिलाओं में होने वाले कैंसर के कारणों को पहचानने में जोर दिया। छात्रा ईकाई प्रभारी डाॅ. सरोज पाटील द्वारा डाॅक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त किया गया और उन्होने छात्र-छात्राओं से जागरूक और सचेत रहने की अपिल की। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को ‘‘रोकेंगे और टोकेंगे’’ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर समस्त स्वयं सेवक एवं महाविद्यालय का स्टाॅफ उपस्थित थे।

मासोद रोड पर फूटी हरदौली की पाईप लाईन, घंटों बहता रहा पानी

Leave a Comment