Betul Samachar: सीए बनी निशा धनकानी,परिवार और समाज का किया नाम रोशन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: सीए बनी निशा धनकानी,परिवार और समाज का किया नाम रोशनअक्सर कहा जाता है कि प्रतिभा कभी संसाधन की मोहताज नहीं होती है। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब एक वाहन लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले मेहनतकश रामचंद्र धनकानी की बिटिया ने सीए बनने का गौरव हासिल कर पूरे समाज और परिवार का नाम रोशन कर दिया है। जिले के आमला निवासी प्रतिभा की धनी मेधावी निशा धनकानी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। निशा ने इस उपलब्धि को हासिल कर परिवार सहित समाज का नाम रोशन कर दिया है। उनकी इस सफलता पर उन्हें सामाजिक बंधुओं, ईष्टमित्रों, परिजनों, शुभचिंतकों सहित पूज्य सिंधी समाज ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय……………

आमला के सिंधी मोहल्ला में रहने वाली निशा धनकानी ने सीमित संसाधनों में सफलता हासिल की है। निशा ने बताया कि उसने 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय से की थी। उन्होंने सीए की पूरी तैयारी यूट्यूब वीडियो देखकर की। निशा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है।

परिवार और समाज का किया नाम रोशन…………….

35 वर्षों से कर रहे हैं ट्रांसपोर्टिंग

निशा के पिता रामचंद्र धनकानी (मोटू सेठ) विगत 35 वर्षों से ट्रांसपोर्टिंग का काम कर रहे हैं। वह बैतूल से आमला स्वयं गाड़ी चलाते हैं और पिंजामल एशिमल हिरानी के प्रतिष्ठान में वाहनों की लोडिंग-अनलोडिंग कार्य करते हैं। कठिन परिश्रम कर की गई उनकी मेहनत को मेधावी बेटी निशा ने साकार कर दिखाया है। निशा की माता इंदु धनकानी और पिता रामचंद्र पिछले 50 वर्षों से आमला में निवासरत हैं।

Leave a Comment