होली पर पलाश की लालिमा से पूरा क्षेत्र हुआ सराबोर
Betul Samachar / मुलताई (सलमान शाह) :- फागुन माह में होली के पूर्व सभी ओर पलाश के फूल खिल गए हैं जिससे पूरा क्षेत्र पलाश से सराबोर नजर आ रहा है। ग्रामीण अंचलों में पलाश की शोभा देखते ही बन रही है जिससे होली आने का भी अहसास होता है। होली पर जहां बाजार में विभिन्न कैमिकल युक्त रंग उपलब्ध रहते हैं वहीं ग्रामीण अंचलों में आज भी पलाश के फूल से रंग बनाया जाता है फूलों को तोड़कर उबालकर जो रंग निखरता है उससे होली पर्व पर रंग का अलग ही मजा होता है। फिलहाल जगह जगह पलाश के फूल खिले नजर आ रहे हैं तथा उनके लगातार गिरने से वृक्ष के नीचे फूल एकत्रित हो रहे हैं जिन्हे ग्रामीण रंग निकालने के लिए ले जा रहे हैं। इधर प्रभात पट्टन के आगे सदाप्रसन्न घाट के जंगल पलाश के फूलों से सुर्ख नजर आ रहे हैं। दूर से देखने पर ऐसा प्रतित हो रहा है मानों पूरा जंगल पलाश मय हो गया है। पलाश के फूलों को लेकर कई दोहे, कविताएं तथा रचनाएं कवियों ने लिखे हैं तथा पलाश के फूलों का जिक्र होली के ही संदर्भ में अधिक किया जाता है।
Read Also – BETUL NEWS : सावंगा में शराब के नशे में युवक की पीट-पीट कर हत्या