Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही नल में गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायत पीडि़त ने नगर परिषद से की है। शिकायती आवेदन में पीडि़त रोशन आमले ने बताया कि वह इंदिरा गॉधी वार्ड क्रमांक 15 गोतमा कालोनी भैंसदेहीं में रहते है। उनके मकान में नगर परिषद भैंसदेहीं का नल कनेक्शन है और मकान में लगे पानी के नल का उपयोग कई वर्ष से कर रहे है। जिसका टैक्स आदि भी नियमित रूप से अदा किया जाता है। लेकिन दो-तीन माह से नल में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है, जो पीने योग्य नही है। जिसके कारण स्वयं तथा अपने परिवार सहित नल का पानी नही पी पा रहे है। नगर परिषद भैंसदेहीं की पानी की गाडी से पीने के लिये पानी राशि अदा कर, पानी लेता चला आ रहा है। मकान मे लगे नल से गंदा बदबूदार पानी आने से परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पानी का उपयोग एवं उपभोग नही कर पा रहा है। यदि उक्त नल के पानी का उपयोग उसका परिवार करेंगा तो निश्चित रूप से बीमार हो जावेंगा। गंदा पानी आने से वार्डवासीयो को भी कई परेशानी हो रही है। वार्ड की पाईपलाईन अत्यधिक पुरानी होने के कारण वह जीर्णशीर्ण और कुछ जगह से टुट-फुट होने के कारण शहर का गंदा पानी पाईपलाईन के जरिये वार्डवासी के घरों तक पहुंच रहा है। पीडि़त ने उक्त गंभीर समस्या का निराकरण करने की मांग की है, ताकि उन्हें नल से साफ एवं स्वच्छ पानी मिल सके।
इनका कहना :-
विगत कुछ महीनो से पेयजल पाइपलाइन में गंदा, मटमैला व दुर्गंध युक्त पानी की सप्लाई हो रही है पीने योग्य पानी बिल्कुल ही नहीं है कई बार नगर परिषद को शिकायत की गई लेकिन निराकरण नहीं हुआ।
सत्यदेव कुबड़े वार्ड वासी क्रमांक 15
वार्ड वासियों की शिकायत प्राप्त हुई है पाइपलाइन में गंदा पानी आ रहा है जिसको लेकर पेयजल पाइपलाइन ओपन करके पानी कि सप्लाई दी जावेगी तथा पेयजल के लिए वर्तमान में टैंकर से पानी की व्यवस्था की जाएगी।
रीना राठौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद भैंसदेही