Betul Samachar: स्कूली शिक्षा को पलीता लगा रहे शिक्षक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

{स्कूल बंद तो,छात्र हो रहे परेशान}

Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही तहसील मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम डोडा पोखरनी के माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों की घोर लापरवाही सामने आई है जहां शिक्षक अपनी मनमर्जी से स्कूल खोलते और बंद कर देते हैं ग्राम डोडा पोखरनी के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के एकीकृत माध्यमिक शाला में कक्षा एक से आठवीं तक कक्षाएं लगाई जाती है लेकिन यहां स्कूल कब खुलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है यहां पदस्थ शिक्षक ही यहां छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर तुले हुए हैं। एक और जहां शासन शिक्षा को लेकर गंभीर है वहीं यहां पदस्थ शिक्षक ही स्कूली शिक्षा को पलीता लगा रहे हैं, बुधवार 9 अप्रैल को भी यही स्थिति बनी जब सुबह 11:00 तक स्कूल नहीं खुले तो ग्रामीणों ने मीडिया को सूचना दी और तब जाकर जनपद शिक्षा केन्द्र अधिकारी सुखदेव धोटे ने मामले में संज्ञान लिया तब जाकर दोपहर में 1:00 बजे यह स्कूल खुला और छात्र स्कूल पहुंचे ऐसी स्थिति में नुकसान केवल छात्रों का ही हो रहा है, जबकि शिक्षक यहां अपनी मनमानी कर रहे हैं।

हिवरा अम्बा देवी दरबार में लगेगा चैत्र मेला भगत खिचेंगे नाड़ा गाड़ा

Leave a Comment