Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह) – गुरुवार दोपहर ग्राम चंदोरा खुर्द में एक किसान के खेत में बने कोठे में आग लग गई जिसमें दो मवेशी सहित कृषि उपकरण जलकर ख़ाक हो गए l प्राप्त जानकारी के अनुसार नान्हू खापरे के खेत में बने कोठे में दोपहर लगभग दो बजे आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि कोठे में बंधी एक भैस एवं उसका बच्चा आग की भेंट चढ़ गए वहीं पाइप मोटर पंप सहित अन्य कृषि उपकरण भी जलकर ख़ाक हो गएl आग की ख़बर मिलते ही मुलताई से फायर ब्रिगेड मौक़े पर पहुची और आग पर नियंत्रण पा लिया l फायर कर्मचारी धनराज पवार विजय बड़घरे राकेश बारंगे भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मौके पर पहुचते ही आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन तब तक दो मवेशी सहित कृषि उपकरण जल चुके थे l
जानवर के कोठे में लगी आग दो मवेशी सहित कृषि उपकरण जलकर खाक
Published on:
