Betul Samachar: सरपंच-सचिव ने निकाल ली ट्यूबवेल की मोटर, ग्रामीण पानी के लिए हो रहे परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
आरोप: डेढ़ साल से पंचायत की मोटर इस्तेमाल कर रहे जनपद सदस्य

Betul Samachar: भैंसदेही क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमला में सरपंच-सचिव की मनमानी हावी है। यहां सरपंच-सचिव ने ट्यूबवेल की मोटर निकालकर अन्य व्यक्ति को दे रखी है। करीब डेढ़ वर्षों से ट्यूबवेल में मोटर नहीं है। वहीं ग्रामीण यहां-वहां से पानी की व्यवस्था कर जरूरतों को पूरा कर रहे है। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच-सचिव को मोटर डालने के लिए भी कहा, लेकिन सरपंच-सचिव कब तक मोटर वापस लाकर डालेगे, इसका सटिक जवाब नहीं दे रहे है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। बताया जा रहा है कि जिस ट्यूबवेल से मोटर निकाली है, वह ट्यूबवेल भी खुला पड़ा और दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। ऐसे में यहां हादसों की संभावनाएं बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि खुले ट्यूबवेल के आसपास बच्चे भी खेलते है। जिससे हमेशा बच्चों की सुरक्षा की चिंता लगी रहती है। गौरतलब रहे कि जिला कलेक्टर ने खुले ट्यूबवेलों को व्यवस्थित रूप से बंद करने के निर्देश दिये थे। लेकिन आमला पंचायत में न सिर्फ ट्यूबवेल को खुला छोड़ दिया गया है, बल्कि मोटर सहित पूरा सेटअप निकालकर अन्य को दे दिया है। जबकि ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्यूबवेल की मोटर और पूरा सेटअप जनपद सदस्य इस्तेमाल कर रहे है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से उक्त मामले की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाही की मांग की है।
इनका कहना है –
मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है। मैं तत्काल इस मामले की जांच करवाता हूं।

Read Also:Free Laptop Yojana 2024 : इस बार इन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, यहां जानें कैसे भरें फॉर्म?

Leave a Comment