बरसात में फलदार पौधे लगाकर घर लाएं ताज़गी, खाने को मिलेंगे ताजा फल, जानिये फलदार पौधे कैसे लगाएं

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

बरसात का मौसम आ चुका है, ऐसे में घर बैठे गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने घरों में नए फूल, फल और सब्जियां आदि लगा रहे हैं. तो अगर आप भी गार्डening करते हैं तो इस मौसम में फल भी आपके गार्डन का हिस्सा बन सकते हैं. तो आइए आज जानते हैं कि इस मौसम में आप कौन से फलदार पौधे लगा सकते हैं. ताकि आप अपने घर पर ही ताजे फल खा सकें.

इस आर्टिकल में सबसे पहले हम जानेंगे कि फलदार पौधे लगाने का सही तरीका क्या है, जुलाई के महीने में आप कौन से फल लगा सकते हैं, और अगर आप गमलों में फल लगा रहे हैं, तो उन्हें कैसे लगाएं.

बीज से नहीं बल्कि पौधों से लगाएं फल

फूल और फल वाले पौधे लगाने के तरीके में थोड़ा अंतर होता है. अगर आप फलदार पौधे लगा रहे हैं, तो ग्राफ्टेड पौधे लगाने में फायदा होता है. जिसके लिए आप नर्सरी जाकर ग्राफ्टेड पौधे ले सकते हैं. आप चाहें तो तीन से पांच साल पुराने पौधे की किसी टहनी से खुद भी इसे तैयार कर सकते हैं. ग्राफ्टिंग विधि से पौधे लगाने पर जल्दी फल लगते हैं. इसके अलावा ध्यान रखें कि अगर आप गमले में पौधा लगा रहे हैं तो Dwarf किस्म का पौधा लगाएं. यह पौधा आप मार्केट से लाएं.

जुलाई में लगा सकते हैं ये फल

चाहे वो फल वाला पौधा हो या फूल वाला, उसे सही समय पर ही लगाना चाहिए. अगर जुलाई में लगाए जाने वाले फलदार पौधों की बात करें तो आप इस महीने अमरूद, नींबू, आम, लीची, सेब, जामुन, बेर, पपीता, सीताफल और केला आदि लगा सकते हैं. अगर आपके पास जमीन है तो आप कटहल और आंवला भी लगा सकते हैं.

Read Also: Nissan Magnite SUV: स्टाइलिश और फीचर्ड लो बजट SUV निसान मैग्नाइट,देखिये कीमत

गमलों में ऐसे लगाएं फलदार पौधे

नीचे लिखे पॉइंट्स के अनुसार गमलों में फलदार पौधे लगाने का तरीका जानिए.

  • बड़े गमलों में फलदार पौधे लगाएं. जिसमें आप 24 या 30 इंच का गमला ले सकते हैं.
  • अब गमले के लिए मिट्टी तैयार करनी है. जिसमें 40%-40% सामान्य मिट्टी और गोबर की खाद समान रूप से लेनी होगी. साथ ही 20% रेत मिलाएं.
  • इसके अलावा, कीटों की समस्या से बचने के लिए 250 ग्राम नीम की खली भी डाली जा सकती है.
  • पौधे की जरूरत के अनुसार धूप और पानी का ध्यान रखें. क्योंकि कुछ पौधों को कम और कुछ को ज्यादा जरूरत होती है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment