Budget 2025 पेश होने में कुछ ही दिन शेष; आम जनता का रखा जाएगा ध्यान –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Budget 2025 :- बजट पेश करने की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में आम बजट पेश करेंगी। इस बार बजट में रेलवे पर काफी फोकस रह सकता है। Budget 2025 जानकारों के मुताबिक इस बार रेलवे के लिए बजट आवंटन में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। इस तरह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे पर बजट 3 लाख करोड़ रुपये से 3.50 लाख करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह बजट 2.65 लाख करोड़ रुपये का है। इसमें से अब तक 80 फीसदी राशि खर्च हो चुकी है।

Budget 2025 पेश होने में कुछ ही दिन शेष; आम जनता का रखा जाएगा ध्यान –

नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की घोषणा

देशवासियों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का बेसब्री से इंतजार है। इस बजट में नई वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ऐलान हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बजट में 10 वंदे भारत स्लीपर और 100 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। सरकार का रेलवे पर खासा ध्यान है। यही कारण है कि रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। ऐसे में इस बजट में कई नई ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। सरकार रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक बना रही है।

Read Also : अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद ट्रंप ने किए कई अहमफैसले

बढ़ सकता है बुलेट ट्रेन का बजट (Budget 2025)

बजट 2025 में बुलेट ट्रेन का बजट बढ़ाया जा सकता है। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) को तेज गति से पूरा करने की दिशा में कोई घोषणा हो सकती है। सरकार रेल एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए अधिक से अधिक ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाने के बारे में कुछ कह सकती है। इसके अलावा रेलवे में एआई तकनीक और ड्रोन के इस्तेमाल पर भी कुछ आ सकता है।

कितना बढ़ाया जा सकता है बजट?

इस बार रेलवे का बजट पिछले साल के मुकाबले 15 से 20 फीसदी बढ़ाया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 के लिए यह फंड 3 लाख करोड़ रुपये से 3.50 लाख करोड़ रुपये के बीच किया जा सकता है।

मौजूदा वित्त वर्ष (2024-25) के लिए यह फंड 2.65 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से रेलवे करीब 80 फीसदी रकम खर्च कर चुका है। माना जा रहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले आवंटित बजट की रकम का इस्तेमाल कर लिया जाएगा।

आम जनता का रखा जाएगा ध्यान (Budget 2025)

इस बजट में ऐसी कई घोषणाएं हो सकती हैं जिनका फायदा सीधे आम जनता को मिलेगा। रेलवे से जुड़े एक पूर्व अधिकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 में 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और 100 अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जा सकती हैं।

बजट में ये ऐलान भी संभव

  • नए ट्रैक बिछाने और पुराने ट्रैकों को अपग्रेड करने के लिए भी बजट में रेलवे के लिए ज्यादा आवंटन का ऐलान हो सकता है।
  • मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) को तेज गति से पूरा करने के लिए सरकार बुलेट ट्रेन के बजट को बढ़ा सकती है।
  • एक्सीडेंट को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाया जा सकता है। इसके लिए बजट में खास ऐलान किया जा सकता है।
  • रेलवे निगरानी और गश्त को बढ़ाने व उसका विकल्प बनने के लिए ड्रोन टेक्नॉलजी पर भी विचार कर सकता है। इसके लिए भी बजट में कोई घोषणा की जा सकती है।

Leave a Comment