Crime News : आमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ फड़ पर छापा, 5 आरोपी गिरफ्तार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News :- पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार जिले में जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आमला पुलिस ने एसडीओपी बैतूल श्री मयंक तिवारी और अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम हसलपुर में जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण

दिनांक 09.01.2025 को करीबन 11:30 बजे मुखबिर की सूचना पर आमला पुलिस ने हसलपुर डेम के पास छापा मारा। छापे के दौरान जुआ फड़ से कुल 5 आरोपी ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते हुए पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपी

  • शादाब पिता रोशन खान(28 वर्ष), निवासी पीर मंजिल आमला
  • संतोष पिता जनकलाल शेषकर (42 वर्ष), निवासी बस स्टेण्ड आमला
  • रोहन पिता उग्रसेन (29 वर्ष), निवासी गोविन्द्र कालोनी आमला
  • शेख फरदीन पिता शेख शकील (21 वर्ष), निवासी मेन मार्केट आमला
  • हेमराज पिता रामपत (33 वर्ष), निवासी ग्राम खापा

Read Also – Betul Road Accident : फॉर्च्यूनर वाहन ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

जप्त की गई सामग्री

नकदी: ₹9,600/-
ताश की गड्डियाँ: 1
पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना, उनि नितिन पटेल, प्रआर 210 विकास वर्मा, आरक्षक 452 विवेक , 641 पलक सोलकी,576 कन्हैया रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने नागरिकों से अपील की है:
“जुआ एक सामाजिक बुराई है, जो अपराध और पारिवारिक विवादों को बढ़ावा देती है। बैतूल पुलिस जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें

    Leave a Comment