Hero Cruiser 350cc: Enfield की मार्केट में धज्जिया उड़ाने आ गयी Hero Cruiser 350,देखिए बेहतर माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स,हीरो कंपनी की भारतीय ऑटो मार्केट में बहुत डिमांड है और इसी डिमांड को देखते हुए Hero ने आपकी धांसू बाइक Cruiser 350 Bike को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की इंजन बहुत दमदार है साथ ही इस बाइक में फीचर्स भी काफी आधुनिक दिए गए हैं। Hero कंपनी की Cruiser 350 Bike स्पीड का बादशाह माना जाता है। अगर आप Hero कंपनी की नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप शानदार Hero Cruiser 350 Bike को खरीद सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको इस बाइक की डिटेल्स को जरूर जानना चाहिए।
Hero Cruiser 350 के तगड़े फीचर्स
बात करें Hero Cruiser 350 Bike के फीचर्स की तो इस बाइक में एडवांस फीचर के साथ आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में डिजिटल स्पीडो मीटर, tachometer, स्पीड लिमिट फीचर्स, ट्रिप मीटर, LED headlight, USB पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट, कम्फर्टेबल सीट, anti-lock ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिले हैं। साथ ही इस दमदार बाइक को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया जायेगा
Hero Cruiser 350 का दमदार इंजन और बेहतर माइलेज
Hero Cruiser 350 Bike के इंजन की तो इस बाइक की इंजन दमदार इंजन है। कंपनी ने इस बाइक में 350cc का इंजन दिया है जो 32 Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक तेज रफ्तार के साथ स्पीड को इस पावरफुल इंजन से तुरंत पकड़ लेता है। साथ ही इस Cruiser 350 Bike बाइक की माइलेज 42 से 45 kmpl तक का माइलेज जनरेट करती है
5G Phone Under 15000: मात्र 15 हज़ार रुपये में ख़रीदें ये दुनिया के सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन
Hero Cruiser 350 की कीमत
बात करें HeroCruiser 350 Bike के कीमत की तो भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत एक्स शो-रूम Rs.2 लाख के करीब है। आप भी स्टाइलिश लुक के साथ तगड़ी इंजन वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Hero Cruiser 350 Bike बेस्ट ऑप्शन है। यह बाइक स्पीड के मामले में भी काफी दमदार है।