Indian Roadmaster Elite: फोर्ट्यूनर के बराबर कीमत में मिलेगी ये शानदार बाइक

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

डियन मोटरसाइकिल ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई सुपरबाइक लॉन्च की है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डिस्प्ले भी है। इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी नई बाइक इंडियन रोडमास्टर को एलीट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। वैश्विक स्तर पर इस बाइक की केवल 350 यूनिट्स का ही उत्पादन किया जाएगा।
इंडियन रोडमास्टर एलीट: फोर्ट्यूनर के बराबर कीमत में मिलेगी ये शानदार बाइक

Indian Roadmaster Elite: डिज़ाइन

इस सुपरबाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है। बाइक में खास लाल और काले रंग की पेंट स्कीम है। इसके अलावा इसमें एक्सक्लूसिव ‘एलीट’ बैजिंग भी मिलती है। साथ ही इसमें गोल्डन पिनस्ट्रिप्स दी गई हैं जिन्हें हाथ से तैयार किया गया है। बाइक में ग्लॉस ब्लैक डैश और पेंट स्कीम से मेल खाने वाली सीटें भी हैं जिनमें गर्मी और शीतलन कार्य हैं। इसके अलावा पैसेंजर आर्मरेस्ट के साथ बैकलिट स्विच क्यूब्स जैसे एलिमेंट भी दिए गए हैं।
इंडियन रोडमास्टर एलीट: फोर्ट्यूनर के बराबर कीमत में मिलेगी ये शानदार बाइक

Indian Roadmaster Elite: विशेषताएं

अब अगर इस बाइक के फीचर्स पर नजर डालें तो इस रोडमास्टर एलीट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, 7 इंच टीएफटी डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले के साथ स्पीडोमीटर भी है। इतना ही नहीं, बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसके अलावा, इसमें डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके अलावा बाइक में 20.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी है। इसका वजन करीब 403 किलोग्राम है।

Read Also: Hero Karizma: Yamaha का बैंड बजाने मार्केट में आयी Hero की Carbon Fiber वाली Centennial एडिशन बाइक, जानें खास फीचर्स

Indian Roadmaster Elite: इंजन

इंडियन रोडमास्ट एलीट बाइक 1890 सीसी वी-ट्विन थंडरस्ट्रोक इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन जबरदस्त पावर के साथ-साथ 170 Nm का पीक टॉर्क भी जेनरेट करता है। इसके अलावा इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।

Indian Roadmaster Elite: कीमत

इंडियन मोटरसाइकिल ने इस नई बाइक की कीमत 71.82 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। इस कीमत पर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर का टॉप वेरिएंट आसानी से खरीद सकते हैं। यह देश की सबसे महंगी बाइक बन गई है। हालाँकि, केवल 350 इकाइयों का उत्पादन किया जाएगा।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment