करी पत्ते का पौधा ज्यादातर लोग अपने घरों में लगाते हैं. करी पत्ता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लोग इसका इस्तेमाल भी मुख्य रूप से सुबह के नाश्ते और दालों में तड़का लगाने के लिए करते हैं. लेकिन बरसात के मौसम में करी पत्ते में कीट लगना एक आम बात है. जिनमें मुख्य रूप से मकड़ी के जाले जैसे कीट (Spider Mites), एफिड्स (Aphids), कैटरपिलर (Caterpillars) और सफेद मक्खी (Whiteflies) आदि का हमला होता है. तो आइए जानते हैं इनसे छुटकारा पाने के लिए करी पत्ते के पौधे पर कौन सा घोल स्प्रे करना चाहिए.
करी पत्ते के पौधे को कीटों से कैसे बचाएं?
नीचे लिखे गए बिंदुओं के अनुसार जानें कि करी पत्ते के पौधे को कीटों से बचाने के लिए क्या करना चाहिए:
- करी पत्ते के पौधे से कीटों को भगाने के लिए यहां नीम के तेल के उपाय की बात बताई गई है.
- जिसके लिए आपको एक स्प्रे बॉटल लेनी होगी.
- इसमें आपको पानी भरना है और फिर उसमें एक से दो बड़े चम्मच नीम का तेल मिलाना है.
- इसके अलावा यहां कुछ बूंदें डिश सोप की भी डालनी हैं.
- इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर आप इस घोल को पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं.
- आप इस नुस्खे का इस्तेमाल 7 से 14 दिनों के अंतराल पर कर सकते हैं.
नोट: कीटों से पूरी तरह से बचाव के लिए आप जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही साथ अपने पौधे को रोजाना गौर से देखें ताकि कीटों का पता चलते ही आप उनका प्राकृतिक तरीके से इलाज कर सकें.