धान की खेती का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई किसान पूरे दिन धान की रोपाई करने में लगे रहते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए धान की खेती से जुड़ा हुआ ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर किसानों के मन का दिया जलेगा और जो अभी तक धान की खेती शुरू नहीं कर पाए हैं उनके लिए मजेदार होगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई तरह के जुगाड़ू वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनको अपनाकर काम को आसान बनाया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए खेती से जुड़ा हुआ एक वीडियो लेकर आए हैं. जिससे धान की खेती आसान हो जाएगी.
धान बोने का अनोखा तरीका
दरअसल, इस वीडियो में धान की खेती का एक अनोखा तरीका बताया गया है. ज्यादातर लोग धान की खेती में धान के बीजों से नर्सरी तैयार करके फिर रोपाई करके करते हैं. लेकिन इस वीडियो में बीजों द्वारा धान की खेती का अनोखा तरीका दिखाया गया है.
लेकिन यहां धान की खेती सामान्य तरीके से नहीं की जा रही है. बल्कि जुगाड़ू तरीके से धान की खेती की जा रही है. जिससे आप मिनटों में सबसे बड़े खेत में भी बीज की बुवाई कर सकेंगे. इसमें एक साथ कई लाइनों में समान मात्रा में धान के बीज लगाए जाते हैं. आइए वीडियो में देखते हैं कैसे.
वीडियो में देखें दिलचस्प जुगाड़
नीचे दिए गए वीडियो में आप धान की खेती का एक कमाल का तरीका देख सकते हैं. जिसमें एक किसान ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके धान की खेती का काम आसान कर दिया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लास्टिक की बोतलों का कमाल का इस्तेमाल दिखाया गया है. प्लास्टिक की बोतलों को एक समान दूरी पर एक लाइन में लगाया गया है और उनमें बीज भर दिए गए हैं. जिससे किसान एक साथ कई लाइनों में समान दूरी पर बीज बो रहे हैं. जिससे अच्छी पैदावार भी होगी. आइए खुद वीडियो देखकर समझें कि ये आपके लिए उपयोगी है या नहीं.
बहुत से लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आया है, तो अगर आप भी खेती से जुड़े हैं या आपके दोस्त या रिश्तेदार खेती करते हैं तो आप इस वीडियो को शेयर करके उनकी खेती में मदद कर सकते हैं.