Kartik Purnima : शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Kartik Purnima Upay :- सनातन धर्म के लोगों के लिए साल में आने वाली हर पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है, इस दौरान देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने से भक्त को विशेष फल की प्राप्ति होती है। साल की 12 पूर्णिमा तिथियों में से कार्तिक पूर्णिमा को सबसे पवित्र माना जाता है, जो कार्तिक माह में आती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने, जरूरतमंदों को दान देने और दीप दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक खास उपाय करने से कर्मफल दाता शनि के प्रकोप से भी बचा जा सकता है।

2024 में कब है कार्तिक पूर्णिमा?

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक पूर्णिमा तिथि का आरंभ 15 नवंबर को प्रात: काल 06 बजकर 19 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 16 नवंबर को सुबह 02 बजकर 58 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर इस बार 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी।

Read Also : Onion Mandi Bhav Update -प्याज की महंगाई से जल्द मिलेगी राहत, सरकारी अधिकारियों ने दिए संकेत

कार्तिक पूर्णिमा 2024 के शुभ मुहूर्त

  • स्नान-दान मुहूर्त- प्रात: काल 04:58 से लेकर सुबह 05:51 तक
  • देव दीपावली पूजा मुहूर्त- शाम 05:10 से लेकर रात 07:47 तक
  • लक्ष्मी पूजन मुहूर्त- देर रात 11:39 से लेकर 16 नवंबर को सुबह 12:33 मिनट तक
  • चंद्रोदय समय- शाम 04:05

शनि दोष से बचने का उपाय

कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहाने के पानी में गंगाजल और काले तिल डालकर स्नान करें। स्नान करने के बाद भगवान विष्णु और शनि देव की पूजा करें। शनि के मंत्रों का तीन या 5 बार जाप करें। साथ ही उन्हें काले तिल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन ये उपाय करने से साधक को शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा कुंडली में चांडाल दोष और पितृ दोष का प्रभाव भी कम हो सकता है।

Leave a Comment