Kia EV6 Facelift: किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में EV6 फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया। कंपनी ने इसके डिजाइन को नया लुक देने की कोशिश की है, लेकिन यह उतना अच्छा नहीं लग रहा है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है। साथ ही इसकी रेंज भी बढ़ाई गई है। EV6 फेसलिफ्ट की कीमत मार्च 2025 में सामने आएगी, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं।
एक्सटीरियर अपडेट
नई EV6 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर डिजाइन को थोड़ा अपडेट किया गया है। इसकी लंबाई और फ्रंट ओवरहैंग को बढ़ाया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल में नई हेडलाइट्स और DRLs जोड़े गए। साथ ही, इसके फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है। EV6 फेसलिफ्ट में 19 से 21 इंच तक के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और कंबाइंड रियर लाइट में भी मामूली बदलाव किए गए हैं। लेकिन ये सारे बदलाव भी प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं। किआ कारों का डिजाइन कुछ खास अपील नहीं करता। अब कंपनी को डिजाइन पर काम करने की जरूरत है।
इंटीरियर डिज़ाइन कैसा है?
नई EV6 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में अभी भी पिछले मॉडल का डिज़ाइन नज़र आता है, लेकिन इसमें कुछ अपडेट ज़रूर हुए हैं। इसमें 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्टीयरिंग व्हील पर एक अतिरिक्त फिंगरप्रिंट रीडर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी दिया गया है। सुरक्षा सुविधाएँ किआ EV6 फेसलिफ्ट में कई सुरक्षा सुविधाएँ दी गई हैं। नए ADAS फ़ीचर शामिल किए गए हैं और इसके पिछले फ़ीचर को कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) के साथ और बेहतर बनाया गया है। अन्य फ़ीचर की बात करें तो अपडेटेड हेड-अप डिस्प्ले, नया 15W वायरलेस फ़ोन चार्जर और रिमोट पार्क असिस्ट 2 देखने को मिलते हैं। रेंज 650 किमी नई किआ EV6 फेसलिफ्ट में 84 kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि WLTP के अनुसार इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 650 किमी की दूरी तय कर सकती है। टू-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वाले वेरिएंट की पावर 325 hp और 605 Nm का टॉर्क देती है। 800V चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल करके इस कार को सिर्फ 8 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 15 मिनट की चार्जिंग में 343 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।