खेती को आसान बनाएंगी कृषि सखी! जानें कैसे करें आवेदन और क्या हैं फायदे,किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी देने के लिए कृषि सखी योजना बनाई जा रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर वे किसानों को खेती में पैदावार बढ़ाने में मदद करेंगी. इससे फसल उत्पादन तो बढ़ेगा ही, साथ ही खेती में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी.
कृषि सखी कैसे करेंगी किसानों की मदद?
कृषि सखी खेती के कामों में किसानों की मदद करेंगी. अगर उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो कृषि सखी उनकी मदद करेंगी और खेती के काम को आसान बनाएंगी.
बता दें कि कृषि सखियों को कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्हें विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस तरह 30 अगस्त 2023 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन के बाद, प्रशिक्षित महिलाओं को कृषि प्रमाणपत्र कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और फिर वे खेतों में किसानों की मदद करेंगी.
अब तक कितनी कृषि सखियों को मिला प्रमाणपत्र?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून 2024 को 30 हजार कृषि सखियों को कृषि सखी प्रमाण पत्र दिया है, जिसके बाद अब वे खेतों में किसानों की मदद करेंगी. बता दें कि कृषि सखी कार्यक्रम के तहत लगभग 70 हजार कृषि सखियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिनमें से 30 हजार को Para Extension Program के तहत प्रमाणित किया जा चुका है. इस तरह जो सखियां अभी बाकी हैं उन्हें भी जल्द ही प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिसके बाद वे कृषि क्षेत्र में अपना योगदान दे सकेंगी.
कृषि सखी बनने के लिए क्या करें?
अगर आप भी किसानों की खेती में मदद करना चाहती हैं, साथ ही अपने क्षेत्र में कमाई भी करना चाहती हैं, तो आप कृषि सखी बन सकती हैं. कृषि सखी बनने के लिए आपको 56 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद आप परीक्षा देंगी. अगर आप इसमें पास हो जाती हैं, तो आपको प्रमाण पत्र मिल जाएगा. इसके बाद आप कृषि सखी के रूप में काम कर सकेंगी और किसानों की खेती में मदद कर सकेंगी.
खेती को आसान बनाएंगी कृषि सखी! जानें कैसे करें आवेदन और क्या हैं फायदे
किन राज्यों में चल रही है कृषि सखी योजना?
कृषि सखी योजना अभी 12 राज्यों में चलाई जा रही है. जिनमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, मेघालय, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा और तमिलनाडु के साथ-साथ महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं. यहां कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर किसान खेती में ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकेंगे.
Read Also: New Rajdoot Bike: नए अवतार में धमाल मचाने को तैयार ये धांसू बाइक अब होंगे मजे ही मजे
कृषि सखी बनकर कितनी कमाई होगी?
कृषि सखी योजना के तहत कई महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वे अपना नाम बनाने के साथ-साथ किसानों की खेती में मदद करेंगी और पैदावार बढ़ाएंगी. जिसमें वह खुद भी हर साल 60 हजार रुपये से 80 हजार रुपये तक कमाएंगी. लेकिन इसके लिए उन्हें परीक्षा पास करनी होगी और प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा.
जिसके बाद वह हर महीने खेतों में जाकर कृषि कार्यों की निगरानी करेंगी और अगर किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो कृषि सखी उनकी मदद करेंगी. इसके लिए उन्हें हर महीने 4500 रुपये की प्रसंस्करण शुल्क दिया जाएगा.