Manali जाने की योजना बना रहे, तो जाने पूरी ट्रैवल गाइड

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

 Manali Travel Guide: बर्फ से ढकी पहाड़ियों से लेकर एडवेंचर स्पोर्ट्स तक मनाली में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ जरूर है। हर साल लाखों पर्यटक हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन मनाली की यात्रा करते हैं। ट्रैवल गाइड की इस सीरीज में आज हम आपको मनाली के प्रमुख आकर्षण के बारे में तो डिटेल में जानकारी देंगे ही इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि यहां कैसे पहुंचे, कहां ठहरें और अन्य जरूरी जानकारियां जो यात्रा के दौरान आपके बेहद काम आएंगी।

मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थल

हडिम्बा देवी मंदिर, सोलंग वैली, रोहतांग पास, मनु मंदिर, मॉल रोड, वशिष्ठ कुंड और मंदिर यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। मनाली से सूर्यास्त और सूर्योदय का दृश्य देखना बेहद मनोरम होता है।

मनाली में क्या करें

रोहतांग पास, सोलंग वैली जाकर आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग कर सकते हैं। रिवर राफ्टिंग के लिए ब्यास नदी जाएं, कैम्पिंग और बोनफायर के लिए तुंग, जोगिनी फॉल्स बेस्ट लोकेशन है। इसके अलावा ट्रेकिंग भी आप कर सकते हैं।

मनाली कैसे पहुंचे

हवाई मार्ग से अगर आप मनाली की यात्रा कर रहे हैं तो इसके नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर एयरपोर्ट (मनाली से 50 किमी) है। दिल्ली/चंडीगढ़ से फ्लाइट और फिर टैक्सी या बस से यहां पहुंचा जा सकता है। मनाली के निकटतम रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ है। बस ऑप्शंस: HRTC, Volvo, प्राइवेट डीलक्स बसों का चयन कर सकते हैं।

फिर रॉकेट बन गया Pi Coin, 24 घंटे में 30% की जोरदार उछाल

मनाली में कहां ठहरें

बजट में अगर आप रहने का विकल्प तलाश रहे हैं तो फिर Old Manali, Vashisht बेहतर ऑपशन होगा जहां आपका ₹800 – ₹1500 रुपए अनुमानित खर्चा प्रतिदिन का आएगा। मिड-रेंज में रहने का विकल्प तलाश रहे हैं तो Mall Road, Aleo का रुख करें।

मनाली में क्या खाएं

गेहूं के आटे से बना भाप में पका पकवान सिड्डू खाना बिल्कुल भी मत भूलें। त्रौट फिश, चाना मदरा, तिब्बती मोमोज और थुक्पा अन्य कुछ फेमस पकवान हैं जिसे पर्यटक बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं।

Leave a Comment