Maruti Dzire इस दिन होगी लॉन्च! 30km की माइलेज के साथ लगाएगी सबकी लंका

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Maruti Dzire इस दिन होगी लॉन्च! 30km की माइलेज के साथ लगाएगी सबकी लंका कार निर्माता Maruti Suzuki अपनी सबसे लोकप्रिय सेडान कार Dzire का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नए मॉडल से जुड़ी जानकारी हम आपको लगातार देते आ रहे हैं। आपको बता दें कि Dzire काफी विश्वसनीय कार है और यह नाम अपने आप में एक ब्रांड बन गया है। नए डिजाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

इस कार के बारे में अपडेट आ रही है। सूत्र के अनुसार नई Dzire अब 15 सितंबर को लॉन्च हो सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। Dzire को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइए जानते हैं नए मॉडल में आपको क्या खास और नया देखने को मिलेगा।

Maruti Dzire 30km का माइलेज मिल सकता है

इस बार नई Dzire में नया Z-Series 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 82 hp का पावर और 112 Nm का टॉर्क देगा। आपको बता दें कि यह फिलहाल Swift को पावर कर रहा है जिसका माइलेज लगभग 26kmpl है। ऐसे में उम्मीद है कि Dzire में यह इंजन लगने के बाद यह 25km तक का माइलेज ऑफर कर सकती है। इतना ही नहीं नई Dzire CNG में भी ऑफर की जाएगी जिसका माइलेज 30km/kg तक हो सकता है। यह डाटा सोर्स के आधार पर है।

लेकिन कार में सिर्फ सिंगल CNG टैंक ही दिया जाएगा… जबकि Tata और Hyundai अब दो CNG टैंक ऑफर कर रही हैं जिससे बूट में अच्छा सा स्पेस मिलता है। बिना CNG सिलेंडर के भी इसमें 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिल सकता है। मौजूदा Dzire की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन नई Dzire की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Thar का रोला काटने launch हुई Mahindra Bolero की 9-सीट वाली तगड़ी कार

वैसे Dzire में लगा यह इंजन काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है। लेकिन नई Dzire के लिए इस इंजन को ट्यून किया जाएगा। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस होगा। इंजन माइलेज के मामले में काफी बेहतर होने वाला है।

नई Dzire के संभावित फीचर्स हाइब्रिड टेक्नोलॉजी 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 6 एयरबैग्स एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम पेट्रोल और CNG ऑप्शन फ्रंट व्हील ड्राइव 4 पावर विंडो ब्लैक केबिन नई Dzire में ADAS मिल सकता है नई Dzire में सुरक्षा के लिए ADAS (Advanced Driving Assistance Systems) सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं। पहली बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल की जा सकती है। वैसे आपको बता दें कि अगले कुछ वर्षों में Maruti सभी कारों को हाइब्रिड करेगी। लेकिन ऐसा होने पर कारें महंगी भी हो सकती हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment