तूफानी Features और कर्रे look में launch हुई Maruti Eeco की 7-सीटर कार

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

तूफानी Features और कर्रे look में launch हुई Maruti Eeco की 7-सीटर कार,मारुति ने भारतीय बाजार में जो सात सीटर लॉन्च की है, वह लोगों को काफी पसंद आ रही है। जिसमें आपको कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

मारुति सुजुकी ईको का इंजन

अगर हम 7-सीटर मारुति ईको के दमदार इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कार में आपको 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से भी जुड़ा होगा। जिसमें आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलेगा।

तूफानी Features और कर्रे look में launch हुई Maruti Eeco की 7-सीटर कार

मारुति सुजुकी ईको की कीमत

अगर हम मारुति ईको 7 सीटर की रेंज की बात करें तो इस कार की रेंज बाजार में करीब 8 मिलियन बताई जा रही है। अभूतपूर्व फीचर्स और किलर लुक के साथ लॉन्च हुई मारुति ईको सात सीटर

Ratan Tata की टेंशन बढ़ाने launch हुई Aanand Mahindra की XUV700 की धांसू कार,लुक को बनाया Luxury

मारुति सुजुकी ईको के फीचर्स

अगर हम मारुति ईको सात सीटर के लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, रोटरी डायल के साथ एयर कंडीशनर, फोल्डिंग फ्रंट सीट, मैनुअल एयर कंडीशनर और 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड वार्निंग और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment