Maruti Hustler: अरे काका बाबा रे ये बाइक की क़ीमत में कैसे लॉंच हुआ Maruti Hustler ज़बर्तदस्त फ़ीचर्स और 40kmpl की माईलेज के साथ

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Maruti Hustler: जब भी हम किफायती गाड़ीयो के बारे में करते हैं, तो इसमें मारुति सुजुकी की गाड़ियों का नाम अवश्य ही आता है. बता दे कि मारुति सुजुकी भारतीय बाजारों में नए इनोवेशन के लिए ही जानी जाती है. चाहे हैचबैक हो या सेडान और एसयूवी तीनों ही सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा है. अगर आप भी मारुति सुजुकी की गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर है.

जल्द मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी अपनी छोटी एसयूवी

मारुति सुजुकी भारत में Maruti Hustler कार को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. छोटी एसयूवी की डिमांड कर रहे ग्राहकों को अब ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है, भारतीय बाजारों में इस गाड़ी के लांच होने के बाद इसका मुकाबला सीधा टाटा पंच SUV के साथ होने वाला है. छोटी कंपैक्ट गाड़ी होने की वजह से शहर के भारी ट्रैफिक वाले सड़कों पर इसे चलाना भी काफी आसान हो जाता है.

अपने दीवाने का कर दे बुरा हाल रे Honda चमचमाती SP 125 Disc bike जाने इसके दमदार इंजन ओर शानदार लुक के बारे में ?

Maruti Hustler मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

इसके अलावा, इसको पार्क करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती, ऐसे में Maruti Hustler गाड़ी हर लिहाज से एक अच्छा विकल्प होने वाली है. Maruti Hustler को फ्रंट डिजाइन, बॉक्सी लुक मिलने वाला है. इसमें नया रूप फ्रेंड्स और चारों ओर बॉडी क्लैड्डिंग जैसे क्रॉसओवर एलिमेंट देखने को मिलते हैं.

साथी ने घोल दी जवानी इस फ़ोन में लाजवाब फीचर्स के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy A14 5G

Maruti Hustler में मिलेगा ऐसा इंजन

Maruti Hustler में मिलने वाले इंजन के बारे में बातचीत की जाए, तो जापान स्पेक में 660 सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके साथ ही आपको एक टर्बोचार्जर इंजन भी मिल रहा है. शहर में रहने वाले लोगों के लिए यह गाड़ी एक बेहतरीन विकल्प है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment