MG Windsor: भारत में तहलका मचा देगी नई इलेक्ट्रिक SUV, जानें रेंज और फीचर्स

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

जेएसडब्ल्यू और एमजी मोटर ने आधिकारिक तौर पर अपनी आने वाली CUV का नाम विंडसर रखा है। कंपनी इस अपकमिंग CUV को विंडसर नाम से देश में लॉन्च करने जा रही है। यह कार विंडसर कैसल से प्रेरित है। जानकारी के मुताबिक कंपनी MG कॉमेट से ऊपर और ZS से नीचे इस कार को पोजीशन करेगी।

बैटरी पैकेज

माना जा रहा है कि MG की अपकमिंग CUV में 50.6 kWh का बैटरी पैक उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इसे फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि अन्य बाजारों में इसे MG क्लाउड के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस बैटरी पैक की मदद से यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 460 किलोमीटर की रेंज देगी। यह अपकमिंग विंडसर प्योर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। यह एक क्रॉसओवर होने वाली है। विंडसर सेडान और SUV के मिश्रण के साथ एक स्पूपी क्रॉसओवर जैसी दिखती है।

मिलेंगे दमदार फीचर्स

एमजी की इस अपकमिंग CUV के फीचर्स की बात करें तो कार में फ्लश डोर हैंडल के साथ एग्रेसिव फ्रंट लुक भी होगा। इसमें ग्लास हाउस और बड़ी विंडो भी होगी। इसके अलावा कार में एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा के साथ ईबीडी और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

Read Also: Hero Karizma: Yamaha का बैंड बजाने मार्केट में आयी Hero की Carbon Fiber वाली Centennial एडिशन बाइक, जानें खास फीचर्स

कब होगी लॉन्च?

एमजी अपनी अगली CUV को भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च करने वाली है। इस कार को कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान बाजार में उतार सकती है। इस कार के साथ ही कंपनी कई अन्य वाहनों पर भी काम कर रही है और ये वाहन भी जल्द ही देश में लॉन्च हो सकते हैं।

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमजी इस कार को बाजार में 20 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसकी कीमत की अभी तक कंपनी द्वारा घोषणा नहीं की गई है। लॉन्च होने के बाद यह बाजार में मौजूद कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर दे सकेगी।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment