MP News: डिंडोरी में खाली प्लॉट में मिला नवजात शिशु, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

MP News: डिंडोरी के समनापुर में खाली प्लॉट में एक नवजात मिली है। बुधवार शाम मोहल्ले के लोगों को एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने उसे उठाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस डॉक्टर के साथ पहुंची और बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
समनापुर थाना प्रभारी एसआई पारस यादव ने बताया, टेकरी मोहल्ले से 100 डायल को सूचना मिली कि बगीचे से एक नवजात के रोने की आवाज आ रही है। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को सूचना दी गई और नवजात को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

नवजात को जिला अस्पताल के एनआईसीयू में निगरानी में रखा गया है।
बच्ची का वजन कम है, जिला अस्पताल रेफर किया गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. चंद्र शेखर धुर्वे ने बताया, अनुमान है कि नवजात का जन्म कुछ घंटे पहले हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर रोहित साहू ने बताया कि नवजात बच्ची का वजन कम है। उसे ट्यूब के जरिए दूध पिलाया जा रहा है। दो-तीन दिन तक उसे इनक्यूबेटर में रखा जाएगा। जैसे ही बच्ची का वजन बढ़ेगा, उसे चम्मच से दूध पिलाया जाएगा।

घर के पीछे बगीचे में कपड़े में लिपटा था नवजा टेकरी मोहल्ला निवासी दुर्गेश यादव ने बताया, मेरी पत्नी ने संतराम उसराठे के घर के पीछे रोने की आवाज सुनी। इसके बाद वह घर के पीछे बगीचे में गई और देखा। उसने मुझे बुलाया। मैं वहां पहुंचा तो नवजात कपड़े में लिपटा हुआ था। मैंने डायल 100 और 108 पर कॉल कर सूचना दी।

Leave a Comment