MP NEWS TODAY : हरदा में एक 26 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गली नंबर 8 में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। महिला की पहचान पूनम कुचबंदिया के रूप में हुई है। घटना के वक्त पूनम अपने पति और बच्चों के साथ सो रही थी।
मृतका के पति श्याम सिंह कुचबंदिया ने बताया कि रात में जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने पूनम को घर के दरवाजे पर साड़ी के फंदे से लटका हुआ देखा। MP NEWS TODAY उन्होंने तुरंत पड़ोस में रहने वाले अपने भाई को बुलाया और पूनम को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read Also – Breaking News : व्यापारी की हत्या के मामले का हुआ खुलासा…, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो साथी फरार
बिना पोस्टमॉर्टम घर ले आए थे शव परिजन बिना पोस्टमॉर्टम के शव को घर ले आए थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।