MP Weather Today :- प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है लेकिन वातावरण में नमी के कारण दो दिन तक बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 20 अक्टूबर से मौसम बदलेगा और बारिश की गतिविधियां कम होते ही हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा। ठंड के सबसे पहले ग्वालियर-चंबल संभाग से दस्तक देने की संभावना है, क्योंकि उत्तर भारत के राज्यों में ठंड शुरू होगी जो धीरे-धीरे मध्य भारत की ओर आएगी। हालांकि गुरुवार को प्रदेश के पांच शहरों राजगढ़, ग्वालियर, नौगांव, खजुराहो और रीवा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा, जिससे हल्की ठंड महसूस की गई।
MP में 18-19 अक्टूबर को इन जिलों में बारिश (MP Weather Today)
मप्र मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, मंडला, बालाघाट और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। 19 अक्टूबर को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
Read Also – Aaj ka Gold Silver Rate : सोने-चांदी के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, चेक करें अपने शहरों का लेटेस्ट रेट –
MP का मौसम विभाग (MP Weather Today)
बंगाल की खाड़ी में एक गहरा निम्न दाब क्षेत्र तथा राजस्थान पर एक प्रतिचक्रवाती हवा मौजूद है। दक्षिणी आंध्र प्रदेश तथा उससे लगे उत्तरी तमिलनाडु के तट पर एक गहरा निम्न दाब क्षेत्र मौजूद है। उत्तरी लक्षद्वीप पर हवा के ऊपरी भाग में तथा पूर्वी असम पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात मौजूद है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से हवाओं की दिशा बदल गई है, जिसके कारण शुक्रवार को जबलपुर, इंदौर तथा नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है, शेष क्षेत्रों में आर्द्रता कम होने से रात्रि तापमान में गिरावट आएगी।