80km की माइलेज, 59 हजार रुपये कीमत, कम बजट में मिलेगा जबरदस्त माइलेज, इन बाइक्स पर करें नजर

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

80km की माइलेज, 59 हजार रुपये कीमत, कम बजट में मिलेगा जबरदस्त माइलेज, इन बाइक्स पर करें नजर,रोज ऑफिस जाने वाले लोगों को अक्सर कम माइलेज की शिकायत रहती है। ऊपर से पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। अब ऐसे में एंट्री लेवल बाइक्स सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। छोटे इंजन और कम वजन होने के कारण ये आसानी से चलती हैं और फ्यूल कंसम्पशन भी कम होता है।

जिन लोगों का ऑफिस दूर है उनके लिए एंट्री लेवल बाइक्स सही विकल्प हैं। अब अगर आप ऐसी नई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको अगस्त के महीने में उपलब्ध सबसे सस्ती और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स के बारे में एक बार फिर जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Hero Splendor Plus Hero MotoCorp की Splendor Plus रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस बाइक का डिजाइन न केवल सिंपल है बल्कि फैमिली क्लास के साथ-साथ युवा राइडर्स भी इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है। इंजन की बात करें तो बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 7.9 bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। बाइक के दोनों टायर 17 इंच के हैं। फ्रंट व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है। रोज ऑफिस जाने के लिए यह एक बेहतरीन बाइक है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 75,441 रुपए से शुरू होती है।

honda shine 100 on road price honda shine 100 mileage know details

Honda Shine 100 अगर आप ऐसी एंट्री लेवल बाइक खरीदना चाहते हैं जो कंफर्टेबल हो और विश्वसनीय इंजन के साथ आए तो Honda की Shine 100 आपके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकती है। इस बाइक में 98.98 cc का इंजन है जो 5.43 kW का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। परफॉर्मेंस के मामले में यह अच्छी बाइक है और इसका इंजन भी स्मूथ है। इस बाइक में 17 इंच के टायर हैं।

इसमें फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक की सुविधा है। ब्रेकिंग को और भी प्रभावी बनाने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम है। इसकी लंबी सीट आपको लंबी दूरी पर थकने नहीं देगी। Shine 100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपए है। यह कीमत और परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा मॉडल है।

TVS Sport TVS की स्पोर्ट बाइक अब भी अपने सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी बाइक है। इसकी सीट लंबी नहीं है लेकिन काफी सॉफ्ट जरूर है। इंजन की बात करें तो स्पोर्ट में 110cc का इंजन है जो 8.29PS का पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है। यह बाइक एक लीटर में 80 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है। बाइक में दोनों 17-इंच के टायर मिलते हैं।

Read Also: Hyundai और MG सितम्बर में लॉन्च करेंगी ये दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट

इसमें आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसा फीचर भी मिलता है। इसमें फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 59 हजार रुपए है। अगर आपका बजट ज्यादा महंगी प्रीमियम बाइक खरीदने का नहीं है तो आप TVS Sport पर विचार कर सकते हैं।

TVS Radeon अगर आप रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए कोई ठोस बाइक चाहते हैं तो TVS Radeon बाइक आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। अगर यह बाइक छोटे शहरों या गांवों में रहने वाले लोगों के लिए है तो TVS Radeon आपके लिए अच्छी बाइक है। इसमें 110cc का इंजन है। बाइक का डिजाइन सिंपल है और इसकी सीट कंफर्टेबल है। खराब सड़कों पर इसका सस्पेंशन अच्छा काम करता है। दिल्ली में रेडियन की एक्स-शोरूम कीमत 62 हजार से शुरू होती है। बाइक का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment