New BMW 5 Series LWB: लॉन्च से पहले हुआ BMW 5 सीरीज LWB का अनावरण, जानिए इसकी खासियतें,बज्जू कंपनी BMW ने अपनी नई कार 5 सीरीज LWB से पर्दा उठा दिया है. इसे भारत में 24 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा. ये BMW की भारतीय लाइनअप में तीसरी लॉन्ग व्हीलबेस सेडान है. इससे पहले कंपनी 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन और 7 सीरीज के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन भारतीय बाजार में उतार चुकी है.
नई 5 सीरीज LWB अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ी है. इसकी लंबाई 5,175mm, चौड़ाई 1,900mm और ऊंचाई 1,520mm है. इसका व्हीलबेस 3,105mm है. इसके स्पोर्टी Y-स्पोक 18-इंच अलॉय व्हील्स कार के पूरे डिजाइन के साथ अच्छे लगते हैं. इसमें 19-इंच व्हील्स का भी ऑप्शन मिलता है.
बढ़े हुए व्हीलबेस की वजह से केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है. खासकर पैर रखने की जगह काफी बढ़ गई है. हेडरूम भी पर्याप्त है. बड़ी खिड़कियां और फिक्स्ड मून रूफ के चलते केबिन में काफी रोशनी आती है, जिससे केबिन ज्यादा स्पेसियस लगता है. हालांकि, इसमें पीछे की सीटों को एडजस्ट करने का फीचर और सनशेड्स नहीं दिए गए हैं.
New BMW 5 Series LWB: लॉन्च से पहले हुआ BMW 5 सीरीज LWB का अनावरण, जानिए इसकी खासियतें
फिक्स्ड सीट डिजाइन में ज्यादा आराम के लिए मोटे कुशनिंग पर फोकस किया गया है, जिन्हें 31 डिग्री के कोण पर रिलाइन किया जा सकता है. 5 सीरीज LWB में डुअल कर्व्ड स्क्रीन लेआउट दिया गया है, जिसमें 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है. ये सेटअप लग्जरी के साथ-साथ स्पोर्टी और एनर्जेटिक फील देता है. केबिन में कई क्रिस्टल एलिमेंट्स भी दिए गए हैं, जो लग्जरी का और भी ज्यादा एहसास देते हैं.
कार के इंटीरियर में वीगन अपहोल्स्ट्री डिजाइन, ओपन-पोर वुड और मेटल स्पीकर ग्रिल्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें फ्रंट-सीट वेंटिलेशन, मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स और 18-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम भी मिलता है. AC वेंट्स को केबिन में इस तरह से प्लेस किया गया है कि वो सीधे तौर पर दिखाई नहीं देते हैं. इसमें कुछ ADAS फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें फ्रंट कोलिशन वॉर्निंग और ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और पार्किंग असिस्ट शामिल हैं, लेकिन इसमें अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल नहीं मिलता है.
हालांकि, इसमें 7-सीरीज की तरह इन-डोर टचस्क्रीन कंट्रोलर्स नहीं मिलते हैं, लेकिन पीछे की सीटों के लिए टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जरूर मिलता है (आगे के लिए अलग से चार्जर है). इसके अलावा इसमें मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स और 6 USB-C पोर्ट्स भी मिलते हैं.