Oppo Reno 10 Pro Plus 5G: तबाही का दूसरा नाम है यह 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ Vivo की बैंड बजाने वाला Oppo Reno 10 Pro Plus 5G smartphone

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

मार्केट में आये दिन बहुत से धांसू smartphone launch होते जा रहे। जिसमे आपको जबरदस्त फीचर्स भी नजर आएंगे। अगर आप भी एक अच्छा smartphone लेना चाहते हो तो आपके लिए ये phone बेस्ट साबित होगा।

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G smartphone में आपको 6.74 इंच का अमोलेड 3D curved display भी दिया जायेगा। साथ ही ये डिस्प्ले 120Hz LTPS dynamic refresh rate पर काम कर सकता है। डिस्प्ले के सेफ्टी की अगर बात करे तो आपको Gorilla Glass 5 coating support भी मिल जायेगा।

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G कैमरा क्वालिटी

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G smartphone के कैमरा क्वालिटी की अगर बात करे तो आपको उसमे triple camera setup भी दिया जायेगा। जिसमे 64 मेगापिक्सेल Sony का primary camera sensor मिलता। साथ में 50 मेगापिक्सेल कैमरा भी दिया जायेगा। साथ ही आपको 8 Megapixel wide-angle sensor मिलता है। वही ओप्पो फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा देगा।

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G बैटरी & फीचर्स

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G smartphone बैटरी बैकअप के बारे में आपको बताया जाये तो Oppo Reno 10 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में आपको 4700mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिल रही है इसके साथ में इस बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये गे है। ओप्पो मोबाइल में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।100W फ़ास्ट चार्जर के साथ Vivo की बैंड बजाने launch हुआ Oppo Reno 10 Pro Plus 5G smartphone

Read Also : Mahindra का बाजा बजा देंगा Tata Sumo का कातिलाना लुक शक्तिशाली इंजन के साथ एडवांस फीचर्स देखे कीमत

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G कीमत

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G smartphone के रेंज की अगर बात करे तो आपको ये फ़ोन की रेंज मार्केट में लगभग 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की रेंज लगभग 54,999 हजार बताई जा रही।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment