अनार सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लोग इसे बाजार से खरीदकर खाते हैं. शरीर में खून की کمی (Kami) होते ही डॉक्टर अनार खाने की सलाह देते हैं. लेकिन अगर आप घर पर ही अनार का पौधा लगा लें तो हमेशा सेहतमंद रह सकते हैं. बता दें कि अनार में कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन सी और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, तो आइए जानते हैं कि घर पर गमले में अनार का पौधा लगाने का सबसे आसान तरीका क्या है.
Read Also: Nissan Magnite SUV: स्टाइलिश और फीचर्ड लो बजट SUV निसान मैग्नाइट,देखिये कीमत
गमले में अनार का पौधा लगाने का आसान तरीका
नीचे लिखे पॉइंट्स के अनुसार घर पर गमले में अनार का पौधा लगाएं.
- अनार का पौधा लगाने के लिए आपको बाजार से एक अच्छा पौधा लाना चाहिए.
- नर्सरी में आपको अनार का पौधा आसानी से मिल जाएगा.
- फिर आप एक बड़े गमले में मिट्टी के साथ गोबर की खाद मिलाकर मिट्टी तैयार कर लेंगे. यहां आपको पुरानी गोबर की खाद लेनी है.
- फिर आप नर्सरी से लाए गए पौधे को गमले में लगा देंगे.
- गमले को ऐसी जगह रखें जहां अच्छी धूप आती हो.
- पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आप महीने में दो बार जैविक खाद डाल सकते हैं. जिससे पौधे में पोषण की कमी नहीं होगी.
- अनार का पौधा लगाने में करीब तीन से चार साल का समय लग जाता है. इसलिए आपको इतना समय इंतजार करना होगा.
- अनार उप-उष्णकटिबंधीय जलवायु का पौधा है. ये अर्ध-शुष्क जलवायु में लगाया जाता है. तभी इसके पौधे से हमें अच्छे फल मिलते हैं. पकने के समय गर्म और शुष्क जलवायु उत्तम रहती है. तभी अनार मीठा होगा.