PM Awas Yojana : अब होम लोन पर देना होगा कम ब्याज, जाने सब कुछ –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

PM Awas Yojana :- रोटी, कपड़ा और मकान… हम सभी इन तीन चीजों के लिए ही मेहनत करते हैं। हालांकि, इसके बाद हमारी जरूरतों और सुविधाओं को लेकर और भी ज्यादा इच्छाएं होती हैं। एक निश्चित रकम कमाकर हम रोटी और कपड़ा तो जुटा लेते हैं, लेकिन अपनी छत यानी खुद का घर पाने का सपना पूरा करना आसान नहीं होता। महंगाई के इस दौर में हम सभी मेहनत करके अपना खुद का घर पाने का सपना पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए लोग होम लोन भी लेते हैं। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं भी शुरू की जाती हैं। देश की सरकार यानी मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी देती है। इस योजना के दायरे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ता घर कैसे पाएं?

1 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 के तहत 5 सालों में 1 करोड़ परिवार लाभ उठा चुके हैं। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में घर बनाना, खरीदना या किराय पर लेने के लिए सरकार द्वारा 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ दिया जाएगा। पीएम आवास योजना के तहत 2.30 लाख करोड़ की सरकारी मदद मिलेगी।

Home Loan Insurance: क्‍यों जरूरी है होम लोन इंश्‍योरेंस कवर, कब मिलता है  इसका फायदा और कब नहीं? जानें सबकुछ | Zee Business Hindi

चार तरह के कंपोनेंट शामिल

  1. आधारित निर्माण (BLC)
  2. भागीदारी में किफायती आवास (AHP)
  3. किफायती किराये के आवास (ARH)
  4. ब्याज सब्सिडी योजना (ISS)

प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) के तहत एलिजिबल लाभार्थी ऊपर बताए गए चार घटकों में से कोई एक कंपोनेंट चुन सकता है। ब्याज सब्सिडी योजाना के अनुसार होम लोन पर ब्याज पर सब्सिडी मिल सकेगी।

क्या है ब्याज सब्सिडी योजना?

प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 में चार कंपोनेंट्स शामिल हैं। उन्हीं में से एक ब्याज सब्सिडी योजना भी है, जिसके तहत होम लोन पर सब्सिडी मिलेगी। उदाहरण के लिए अगर आपका मकान 35 लाख रुपये तक की कीमत वाला है तो 25 लाख रुपये तक का होम लोन लेने पर लाभार्थी को 12 सालों की अवधि के लिए पहले 8 लाख रुपये के लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को 5 साल की अवधि पर किश्तों में पुश बटन के जरिए 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

Read Also : Onion Mandi Bhav Update -प्याज की महंगाई से जल्द मिलेगी राहत, सरकारी अधिकारियों ने दिए संकेत

किन्हें मिलेगा ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ?

  1. कमजोर वर्ग (EWS)
  2. निम्न आय वर्ग (LIG)
  3. मध्यम आय वर्ग (MIG)

पीएम आवास योजना का कैसे और कहां से उठाएं लाभ?

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आप घर बैठे भी उठा सकते हैं। इस योजना के पात्र होने पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट (PMAYMIS) पर जाना होगा।

Leave a Comment