देश में अपने दो नए phone को Galaxy A55 और Galaxy A35 को लॉन्च किया। ये smartphone को इस हफ्ते की शुरुआत में मार्केट में होगा लॉन्च। ये दोनों phone में 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा और 5MP macro camera भी दिया जायेगा।
Samsung Galaxy A55 Smartphone स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A55 phone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ (2340 x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O HDR डिस्प्ले, 2.75GHz Octa Core Exynos 1480 प्रोसेसर, 128GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, एंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.1 OS के साथ In-display fingerprint सेंसर, 5000mAh की तगड़ी बैटरी और 25W fast charging support जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। जिसके सिवाय आपको 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP ultra-wide angle कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा।
Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन कीमत
Samsung Galaxy A55 phone में आपको 8GB + 128GB वेरिएंट की रेंज की अगर बात करे तो ये 30,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की रेंज 33,999 रुपये बताई जा रही।Galaxy A55 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये तय की जा रही है। ये दोनों फ़ोन को samsung exclusive और पार्टनर स्टोर्स, सैमसंग की वेबसाइट और दूसरे Platforms से आज ही ले सकते है।नए फीचर्स के साथ Oneplus के छक्के छुड़ाने आ गया Samsung A55 Smartphone