Samsung Galaxy Book 4 सीरीज के लैपटॉप हुए शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Samsung Galaxy Book 4 launched :- सैमसंग ने भारत में नए वनीला “सैमसंग गैलक्सी बुक 4″ को लॉन्च कर दिया है। इसे गैलक्सी बुक 4 लाइनअप का सबसे किफायती लैपटॉप बताया जा रहा है। यह 80 हजार रुपये के रेंज में उपलब्ध होगा। शुरुआती कीमत 74, 990 रुपये है। लैपटॉप के दो कलर वेरिएन्ट मिलेंगे- ग्रे और सिल्वर। डिवाइस स्लिम और लाइट डिजाइन के साथ आता है। इसका वजन 1.55 किलोग्राम है।

लाइनअप का सस्ता लैपटॉप – Samsung Galaxy Book 4

बता दें कि गैलक्सी बुक 4 लाइन में तीन लैपटॉप में शामिल हैं। गैलक्सी बुक 4 प्रो 360 की कीमत 1, 63,990 रुपये है। गैलक्सी बुक 4 प्रो की किमर 1,31,990 रुपये और गैलक्सी बुक 4 360 की कीमत 11,49,900 रुपये हैं। वहीं वनीला गैलक्सी बुक 4 के टॉप वेरिएन्ट (16जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज) की कीमत 85,990 रुपये है।

Read Also : Motorola का नया Smartphone 16 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च, जानें डिटेल

प्रोसेसर और फीचर्स – Samsung Galaxy Book 4

नए सैमसंग गैलक्सी बुक 4 को Intel Core 7 प्रोसेसर और इंटेल ग्राफिक्स से लैस किया है। यह विंडोज 11 पर आधारित है। नया लैपटॉप AI पॉवर्ड फोटो Remaster टूल, गैलक्सी वीडियो एडिटर, RJ45 LAN पोर्ट और स्टेरियो स्पीकर्स के साथ आता है। बुक 4 के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह 15.6 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है। इसके AI फीचर्स ब्रांड के “AI For All” का हिस्सा हैं। यूजर्स SSD के जरिए स्टोरेज को 1टीबी तक अपग्रेड कर सकते हैं।

खरीदारी पर मिलेंगे कई ऑफर्स – Samsung Galaxy Book 4

नए Galaxy Book 4 की बिक्री शुरू हो चुकी है। लैपटॉप खरीदने पर छात्रों को 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक No-Cost ईएमआई सुविधा का लाभ भी उठा पाएंगे। बैंक कैशबैक 5000 रुपये और बोनस 4000 रुपये का मिलेगा। ग्राहक रिटेल स्टोर के साथ-साथ ऑनलाइन Samsung.com पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।

Leave a Comment