SCHOOL NEWS / आठनेर : आठनेर नगर के मेंन रोड लाला लाइंस में संचालित प्रिंस चाइल्ड स्कूल का आज वार्षिक स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम सभी पत्रकारों की उपस्थिति में स्कूल के संचालक शशि भूषण जायसवाल की अध्यक्षता में मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई l
यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा आज कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर सभी पत्रकारों ने की कार्यक्रम को निखिल सोनी विजय गायकवाड मुकेश सोनी ने संबोधित किया एवं युवा पत्रकार जिज्ञासा आर्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने पिता की याद को हमेशा संजोके रखने की बात कही l
Read Also : हवन-पूजन एवं भंडारा प्रसादी वितरण कर श्री शिव महापुराण का समापन
कार्यक्रम में स्कूल के मार्गदर्शक राजकुमार जायसवाल द्वारा सभी उपस्थित अतिथि पत्रकारों का साला परिवार के द्वारा बैच लगाकर एवं पुष्प कुछ से सम्मान किया गया एवं मुख्य अतिथि पत्रकारों के समक्ष विशेष प्रस्तुतियां भी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय गायकवाड विलास खातरकर मुकेश सोनी इरशाद काजी निखिल सोनी कमलाकर तायवाडे प्रकाश मुन्ना आवठे ऋषभ अवस्थी आशीष बर्डे जिज्ञासा आर्य की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का विधिवतशुभारंभ किया गया l