बरसात में मच्छरों का आतंक! इन 5 पौधों को लगाएं और भगाएं मच्छर,जानिए कैसे

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है और इनसे कई तरह की बीमारियां फैलती हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि मच्छर के काटने से डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं और कभी-कभी डेंगू के कारण लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसे में अगर आप अपने परिवार को मच्छरों से बचाना चाहते हैं तो आप घर पर ऐसे कुछ पौधे लगा सकते हैं जिनसे मच्छर दूर भागते हैं. उन पौधों की खुशबू ही ऐसी होती है कि वो वातावरण को शुद्ध तो करती ही हैं साथ ही घर को मच्छरों से भी दूर रखती हैं. तो चलिए जानते हैं उन पौधों के नाम.

मच्छरों से बचना है तो लगाएं ये 5 पौधे

नीचे लिखे पांच बिंदुओं के अनुसार जानिए पांच ऐसे पौधों के नाम जिन्हें लगाने से मच्छर नहीं होते हैं.

1. तुलसी का पौधा

सबसे पहले यहां हम बात करेंगे तुलसी के पौधे की. जी हां, अगर आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं तो मच्छर उससे दूर रहेंगे और आपके घर का वातावरण भी शुद्ध रहेगा. तुलसी का पौधा कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. जो बरसात के मौसम में होने वाली छोटी-मोटी वायरल बीमारियों में भी काम आता है.

2. लेमनग्रास

तुलसी के पौधे के अलावा लेमनग्रास भी लगाया जा सकता है. लेमनग्रास को चाय में भी डाला जाता है और ये मच्छरों को भी दूर रखता है. ये सेहत के लिए भी अच्छा होता है. इसकी खुशबू से आपके बगीचे में भी खुशबू बनी रहेगी.

3. लैवेंडर

लैवेंडर बहुत ही खूबसूरत फूल होता है और इससे मच्छर दूर भागते हैं. जिसके कारण मच्छर इंसानों तक नहीं पहुंच पाते हैं.

यह भी पढ़िए: Realme का ये शानदार स्मार्टफोन मात्र 7,999 रूपये में मिल रहा है, खरीदने वालों ने मचा दी लूट मिलेंगे ये फीचर्स

4. गेंदे का फूल

गेंदे का फूल लगाना बहुत ही आसान होता है और ये देखने में भी बहुत सुंदर लगते हैं. अगर आप इन्हें अपने घर में लगाते हैं तो मच्छर इनसे दूर रहेंगे. ऐसा कहा जाता है कि गेंदे के पौधों में सैपोनिन, स्कोपोलेटिन और पायरेथ्रम पाए जाते हैं, जो मच्छरों को दूर भगाते हैं.

5. नीम का पेड़

आप अपने घर में नीम का पेड़ भी लगा सकते हैं. इसके पत्ते बहुत काम आते हैं. ये मच्छरों को भगाने में भी काम आएगा. साथ ही गर्मियों में आप इस पेड़ के नीचे बैठकर ठंडी छाया का भी आनंद ले सकते हैं.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment