गर्मी में AC चलाने का सही तरीका! कम बिजली का बिल और अच्छी सेहत, दोनों का फायदा

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

गर्मी में AC चलाने का सही तरीका! कम बिजली का बिल और अच्छी सेहत, दोनों का फायदा,तेज गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) चलाना तो बनता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे चलाने का सही तरीका क्या है? भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के लोगों को गर्मी से बचने के उपाय बताने वाली अपनी गाइडलाइन “Dos and Don’ts for Heat Wave” में एयर कंडीशनर के तापमान को लेकर भी सलाह दी है.

IMD ने AC के तापमान पर क्या कहा?

दस्तावेजों के अनुसार, अगर आप AC का तापमान 24 डिग्री या उससे ज्यादा रखते हैं, तो आपका बिजली का बिल कम आएगा और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ मौसम विभाग ही नहीं बल्कि ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) भी यही सलाह देता है कि आराम के लिए AC का आदर्श तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए.

बिजली के बिल में ऐसे बचाएं पैसा

AC को लेकर सबसे आम गलतफहमी ये है कि तापमान बहुत कम रखने से कमरे को जल्दी ठंडा किया जा सकता है. असल में ऐसा करने से AC को तापमान कम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. AC का थर्मोस्टेट इसे कमरे के तापमान को सेट की गई मात्रा तक ठंडा करने का निर्देश देता है.

गर्मी में AC चलाने का सही तरीका! कम बिजली का बिल और अच्छी सेहत, दोनों का फायदा

उदाहरण के तौर पर, इसे 18 डिग्री सेल्सियस पर सेट करने से कंप्रेसर लगातार चलता रहता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है. इसके विपरीत, AC को 24 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा पर सेट करने से कुछ ही घंटों में वांछित तापमान हासिल किया जा सकता है. इस तरीके में कंप्रेसर जरूरत के अनुसार चालू और बंद होता रहता है, जिससे बिजली की खपत और कंप्रेसर पर पड़ने वाला दबाव दोनों ही कम हो जाता है.

यह भी पढ़िए: New BMW 5 Series LWB: लॉन्च से पहले हुआ BMW 5 सीरीज LWB का अनावरण, जानिए इसकी खासियतें

तो गर्मी में AC चलाते समय 24 डिग्री या उससे ज्यादा का तापमान सेट करने की आदत डालें. इससे आप बिजली के बिल पर पैसे बचा सकते हैं और साथ ही बहुत ज्यादा ठंडी हवा सेहत के लिए भी नुकसानदेह हो सकती है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment