Toyota: टोयोटा महाराष्ट्र में करेगी ₹20 हजार करोड़ का निवेश, डिप्टी सीएम बोले- 8 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

By Shrikant Tripathi

Updated on:

Follow Us

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत कंपनी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी, जिसके लिए कंपनी 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने कहा कि छत्रपति संभाजी नगर में एक ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना का पता लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Read Also: Hydrogen scooter: अद्भुत फीचर्स के साथ लांच होगी Hydrogen scooter, 1 लीटर पानी में मिलेगी तगड़ी रेंज

टोयोटा: टोयोटा के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मासाकाजू योशिमुरा ने कहा कि आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके हम देश में विकास के अगले चरण में आगे बढ़ रहे हैं, जिससे हमें स्थानीय और वैश्विक स्तर पर गुणात्मक गतिशीलता समाधानों के साथ जीवन को समृद्ध करने में योगदान देने में सक्षम बनाएगा।

टोयोटा: इस मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि छत्रपति संभाजी नगर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी का 20,000 करोड़ रुपये का निवेश महाराष्ट्र को ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक कदम आगे ले जाएगा। इस निवेश से 8,000 प्रत्यक्ष और 12,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर प्लांट के लिए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश का आंकड़ा साझा किया।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment