जी हाँ! शख्स ने कमाल के जुगाड़ू दिमाग से बना डाला भैंसों का शावर, अब पानी की बचत के साथ भैंस देगी ढेर सारा दूध…

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

सोशल मीडिया पर आए दिन कई अनोखे जुगाड़ वायरल होते रहते हैं. कई किसान अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह के जुगाड़ करके अपना काम आसान कर लेते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की तारीफ भी बटोर लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान ने भैंसों को नहलाने के लिए बहुत ही शानदार जुगाड़ किया है और एक कमाल का शावर बनाया है, जिसका फायदा बहुत सारे किसानों को होने वाला है, आइए देखें किसान का ये जबरदस्त जुगाड़.

वायरल वीडियो में देखें कमाल का जुगाड़

दोस्तों, वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान ने भैंसों को नहलाने के लिए बहुत ही बढ़िया जुगाड़ से कुछ कबाड़ के सामानों को मिलाकर एक शावर बना दिया है, जिससे आप पानी की बचत भी आसानी से कर सकते हैं और अपने भैंसों को भी नहला सकते हैं. ये शावर सिर्फ 2 से 3 हजार में ही तैयार हो गया है और साथ ही साथ ये आपके पानी की बचत भी करेगा, इससे आपके भैंस का तापमान भी बहुत अच्छा रहेगा और आपकी भैंस अच्छा दूध भी देगी.

Read Also: Realme का ये शानदार स्मार्टफोन मात्र 7,999 रूपये में मिल रहा है, खरीदने वालों ने मचा दी लूट मिलेंगे ये फीचर्स

जुगाड़ देखकर किसान भाई हुए impressed

इस वीडियो को कई सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया गया है. जिसके बाद दूसरे किसान भाई भी इस जुगाड़ को अपने घरों में अपना रहे हैं और अपने भैंसों को शावर से नहला रहे हैं. साथ ही ये जुगाड़ लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है, जिस वजह से इस जुगाड़ के बाद किसान भाई काफी impressed हैं और शख्स की काफी तारीफ भी कर रहे हैं, जिसके कारण ये जुगाड़ लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस जुगाड़ को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ भी शेयर कर रहे हैं और इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment